NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 3 दीवानों की हस्ती
NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 3 दीवानों की हस्ती are part of NCERT Solutions for Class 8 Hindi. Here we have given NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 3 दीवानों की हस्ती.
NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 3 दीवानों की हस्ती
NCERT Solutions for Hindi Class 8 Chapter 3 Hindi – FREE PDF Download
Chapter 3 of the Class 8 Hindi textbook, “Deewanon Ki Hasti,” found in the NCERT Solutions, explores the feelings and experiences of a poet who represents the spirit of love and joy in a world that often seems devoid of genuine affection. The poet talks about the happiness he brings wherever he goes, showing that love and joy can change lives. However, there is also sadness, as the poet feels disappointed by the lack of love and understanding from others. This chapter encourages readers to understand the complexities of human emotions and highlights the importance of staying strong even when faced with disappointment.
Our NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant make the lesson easier to grasp, ensuring that learning is enjoyable and engaging. Students will build essential language skills through fun activities and exercises. Take a look at the updated CBSE Class 8 Hindi Syllabus and start practicing Chapter 3 of Hindi Class 8.
Overview of Class 8 Hindi Chapter 3 (Vasant) – Deewanon Ki Hasti
This chapter looks at the contrast between sharing joy and experiencing sorrow, focusing on the emotional journey of the poet.
The poet’s determination to spread love, even when he doesn’t receive it in return, shows the resilience of the human spirit.
Powerful imagery adds emotional depth, painting a vivid picture of the poet’s experiences.
The poet’s thoughts on life serve as a thoughtful reflection on what happiness and fulfillment truly mean.
The poem connects with readers, encouraging them to think about their own experiences with love, loss, and the strength to persevere.
पाठ -3 दीवानों की हस्ती
प्रश्न 1 – कवि ने अपने आने को’ उल्लास ‘और जाने को ‘और जाने को आँसू बनकर बह जाना ‘ क्यों कहा है ?
उत्तर 1 –
कवि ने अपने आने को उल्लास इसलिए कहा है | क्योकि वह अन्य लोगो को ख़ुशियां का सन्देश देता है जिससे उनका जीवनआनंदमय हो जाता है और कवि ने जाने को ऑंसू बनकर बह जाना इसलिए बताया है क्योकि जब वह एक स्थान को छोड़कर दूसरे स्थान पर जाते है तो उनकी याद में सभी लोगो के आँसू आने लगते है इसलिए कवि ने स्वय को आँसू बनकर बह जाना कहा है|
प्रश्र 2 -भिखमंगों की दुनिया में बेरोक प्यार लुटानेवाला कवि ऐसा क्यों कहता है | की वह अपने ह्रदय पर असफलता का एक निशान भार कि तरह लेकर जा रहा है ? क्या वह निशान है या प्रश्न है ?
उत्तर 2 –
कवि ऐसा इसलिए कहता है वह उन भिखमंगों के जीवन में अपनी इच्छानुसार खुशियाँ भरना चाहता है परन्तु वे खुशियाँ कुछ समय के लिए होती है | कवि उन्हें चिरकालीन बनाना चाहता है वह अपने इस प्रयास में सफल न होने की वजह से अपने ह्रदय पर असफलता को बोझ मानता है | इससे कवि की निराशा झलकती है |
प्रश्न 3 – कविता में ऐसी कौन सी से बात है | जो आपको सबसे अच्छी लगी ?
उत्तर 3 –
1 ,कविता में स्वार्थी होने की बजाय सभी के सुख दुःख का ध्यान रखने की बात कही गयी है |
2 ,सुख और दुःख को एक समान भाव से अपनाने को कहाँ गया है ?
3 ,कविता में प्यार लुटाकर दुसरो के दुःख को दूर करने की बात कही गई है |
4 , कविता में उल्लासपूर्वक मस्ती से भरा जीवन बिताने को कहाँ गया है |
(कविता से आगे )
प्रश्न 4 -जीवन में मस्ती होनी चाहिए ,लेकिन कब मस्ती हानिकारक हो सकती है ?सहपाठियों के बीच चर्चा कीजिए !
उत्तर 4
,जीवन में मौज मस्ती का भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान है लेकिन मौज मस्ती के साथ हमको कुछ सावधानियां रखनी चाहिए | ज्यादा मौज मस्ती करने से कभी कभी आने वाली दुर्घटना का पता नहीं चलता इन्ही सब बातों ध्यान रखकर हमे मौज मस्ती करनी चाहिए | कभी हम भूल जाते है और हमे चोट लग जाती है हम अपने आप को और जीव जन्तुओ और पेड़ पौधों को भी हानि पंहुचा देते है |
(भाषा की बात )
प्रश्न 5 -संतुष्टि के लिए कवि ने ‘छककर ‘ जी भरकर ‘और ‘ खुलकर जैसे शब्दों का प्रयग किया है | इसी भाव को व्यक्त करने वाले कुछ और शब्द सोचकर लिखिए -जैसे ,हंसकर ,गाकर
उत्तर 5 –
नाचकर ,लुटाकर ,मुस्कराकर ,रोकर ,खाकर ,पीकर ,मस्त होकर ,